उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: अदालत में सुनवाई के दौरान तारीख लेने के मुद्दे पर अधिवक्ताओं के बीच नोकझोक

वाराणसी। वर्ष 1991के प्राचीन लॉर्ड काशी विश्वेश्वर मूल बाद में सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रेक कोर्ट प्रशांत कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान तारीख लेने के मुद्दे पर अधिवक्ताओं की भिड़ंत के दौरान अदालत परिसर में अफरातफरी मच गई।
सूचना पाकर चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। बाद में बातचीत कर दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया।अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 15 मई नियत की है। इस वाद में शैलेन्द्र पाठक व जैनेन्द्र पाठक को पक्षकार बनाए जाने के मुद्दे पर सुनवाई होनी है।