उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: प्रधानमंत्री रोड़ शो को लेकर चप्पे चप्पे पर त्रिनेत्र की नजर , दुलहन की तरह काशी सजधज कर तैयार

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर काशी को दुलहन की तरह सजाया गया है। कही रंग बिरंगे झंडे ,झाड़ियों से तो कही रंग बिरंगे गुब्बारे तो कही झालरों से रोड़ शो मार्ग को सजाया गया है। लंका से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो के रुट की भव्यता देखते ही बन रही है। लंका चौराहे पर रोड़ डिवाइडर पर काशी के महापूर्षो की कट आउट फोटो एवं विकास की तस्वीर लगाई गई हैं। 17 किलो मीटर तक बैरिकेटिंग कराई गई है।

Advertisements

जगह जगह खराब सड़को को ,बिजली की तारो को दुरुस्त कराया गया है। कई जगहों पर स्वागत द्वार बनवाए गए है एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर रविवार को पुलिस लाइन सभागार में अफसरों और कर्मियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान उनके समानांतर किसी भी व्यक्ति को चलने की अनुमति नहीं होगी।त्रिनेत्र से चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। ड्रोन सहित उड़ने वाली अन्य सामग्रियों पर पाबंदी रहेगी।

पुलिसकर्मी अच्छे टर्न आउट में सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करेंगे। इसके साथ ही आमजन के साथ विनम्र और सहयोगात्मक व्यवहार रखेंगे। सोमवार को अस्सी घाट पर पीएम मोदी गंगा पूजन करने जाएंगे ।इसे देखते हुए नगर निगम और जलकल की पूरी टीम ने घाट पर साफ सफाई कराया , यहां अवैध दुकानों को हटवाया गया घाट की साफ सफाई के बाद भाजपा की ओर से मंच और गेट बनवाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button