उत्तर प्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: एक हजार से अधिक सांपो को पकड़ने वाले प्रोफेसर को कोबरा ने डंसा

प्रयागराज । एक हजार से अधिक सांपो को पकड़ने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत प्रोफेसर एन बी सिंह को कोबरा ने डंस लिया । बता दे कि इलाहाबाद विश्व विद्यालय के प्रोफेसर के नैनी स्थित मकान में कोबरा घुस कर एक चूहा खाने के बाद वह दूसरे चूहे को पकड़ चुका था। कोबरा ने उन्हें तब डंसा, जब वह उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। लोगो ने प्रोफेसर को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के मेडिसिन विभाग भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार है।

Advertisements

बता दे की शोर मचने के बाद कोबरा को पकड़ने और वहां से बाहर निकालने के उपायों पर काम शुरू हो गया। इस बात की जानकारी प्रोफेसर एनबी सिंह को दी गई। सूचना मिलने के बाद एनबी सिंह दोपहर करीब दो बजे नैनी पहुंचे। वहां उन्होंने कोबरा को लंबी मशक्कत के बाद पकड़ तो लिया, लेकिन इस दौरान गर्दन ढीली पड़ने की वजह से उसने उनके बाएं हाथ के अंगूठे में डंस लिया। इससे उनकी उंगली से खून आने लगा।प्रो. एनबी सिंह ने बताया कि कोबरा को सुरक्षित रखने के बाद उन्होंने उंगली के उस हिस्से को डोरी से बांध दिया, जहां कोबरा ने काटा था।

इसके बाद उन्होंने वहां चीरा लगाकर जहर भी बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान करीब 47 मिनट उन्हें अस्पताल पहुंचने में लग गए। वहां उन्हें भर्ती कराया गया। समय से उपचार मिलने के बाद उनकी हालत में सुधार आ गया है। एनबी सिंह के मुताबिक अब तक वह एक हजार से अधिक सांपों को पकड़ चुके हैं। इनमें 25 अजगर भी शामिल हैं।

68 वर्षीय सेवा निवृत्त प्रोफेसर का कहना है कि पहली बार जब वह एमएससी फर्स्ट ईयर के छात्र थे तब 1979 में उन्हें कोबरा ने डंस लिया था। तब भी वह समय पर उपचार मिलने से बच गए थे। इससे पहले कोबरा के दंश से उनकी बड़ी बहन की मौत हो चुकी है।प्रोफेसर एनबी सिंह ने कोबरा पकड़ने की जानकारी प्रभागीय वन निदेशक महावीर कलावजी को भी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button