Crime : ट्राली मिस्त्री अली हुसैन ने किया दस वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म , रिपोर्ट दर्ज

संत कबीर नगर । कोतवाली थाना अंतर्गत पुराना औद्योगिक क्षेत्र में एक दुष्कर्मी ने एक बालिका के साथ दुष्कर्म कर लहूलुहान कर दिया । पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर दुष्कर्मी अली हुसैन के विरुद्ध मुकदमा कायम कर कार्यवाई शुरू कर दिया है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस के अनुसार, नेपाल निवासी पीड़ित ने बताया कि वह यहां पर किराए का मकान लेकर रहते हैं। विगत 17 मई को उनकी लडकी उम्र 10 वर्ष घर के बाहर खेल रही थी। काफी समय बाद वापस आई तो वह खून से लथपथ दिखाई दिखी।
जब खून बंद नहीं हुआ तो पूछने पर बेटी ने रोते हुए बताया कि ट्राली बनाने वाले अंकल ने उसको जबरदस्ती उठाकर बंद कमरे में ले जाकर गलत काम किया है। वह अपनी लडकी को साथ में ले जाकर उसके पास गए तो देखा तो आरोपी वहां मौजूद था।बेटी ने उसे पहचान लिया। बेटी की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी, जिससे वह लोग घबराकर उसे जिला अस्पताल लेकर गए।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेटी की स्थिति नाजुक देखकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया । जहां पर उसका इलाज जारी है। सीओ सिटी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।