Varanasi News: सिगरा पुलिस ने नाबालिक लड़की को भगा ले जाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में सिगरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी में पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप पुत्र ननकउ निवासी हमजापुर थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराईज उ०प्र० उम्र 21 वर्ष को रोडवेज बस स्टेशन के बगल में श्रीराम काम्पलेक्स के पास थाना सिगरा दिनांक 18.05.2024 से गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध बताया गया की वादी मुकदमा द्वारा अपनी लिखित तहरीर में बताया गया कि मेरी नाबालिक पुत्री दिनांक 06.05.24 को रात्रि के समय कही चली गयी है जिसके आधार पर थाना सिगरा पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी उक्त घटना के क्रम में अभियुक्त संदीप उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया। पूछताछ पर बता रहा है कि साहब दिनांक 06/05/24 को मैं नाबालिक लड़की को शादी करने के लिए अपने साथ लेकर चला गया था। हम दोनो कोर्ट मैरिज बहराईज ने करना चाहते थे लेकिन लड़की की आईडी न होने के कारण कोर्ट मैरिज नहीं कर पाये।
वही आई.डी. लेने के लिए आज वाराणसी आये थे तभी आप लोगो ने हम दोनो को रोडवेज क्स स्टेशन के बगल में श्रीराम काम्पलेक्स के पास से पकड़ लिया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम श्री राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा उ०नि० सलमान खान का० अमरेन्द्र कुमार मिश्रा म०का० मनीषा मौर्या शामिल रहे ।