उत्तर प्रदेश
Shivpal: जनसभा के दौरान मंच टूटने से शिवपाल सिंह यादव बाल बाल बचे , भाजपा सरकार पर वायदा खिलाफी का लगाया आरोप

अंबेडकरनगर । जलालपुर नगर के रामलीला मैदान में सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव उस समय हादसे का शिकार होने से बच गए जब उनके संबोधन के दौरान मंच पर अधिक भीड़ होने के कारण मंच टूट गया।
इससे शिवपाल को कुछ देर के लिए भाषण रोकना पड़ा। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपना संबोधन पूरा किया। उन्होंने यहां भाजपा सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।
किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। पात्रों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। पेपर लीक का भी मुद्दा उठाया। कहा कि भाजपा मुद्दों की राजनीति से भटक गई है।