UP News: मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कवायद के बावजूद मताधिकार से होना पड़ा वंचित

अमेठी । लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कवायद के बावजूद लोगों को अपने मताधिकार से वंचित होना पड़ा। बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे कई लोगों को निराशा हाथ लगी। उनका कहन था कि विधायक व चेयरमैन भले ही लोगों ने चुना हो लेकिन, सांसद नहीं चुन पाए।गौरीगंज के वार्ड नंबर 21 निवासी भरत प्रसाद का कहना है कि पत्नी राजपती, बेटा जय कुमार व बेटी सौम्या का नाम मतदाता सूची से गायब है।
अमेठी के शहर के चाणक्यपुरी निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर डॉक्टर ज्वाला प्रसाद शास्त्री कटरा राजा हिम्मत सिंह मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंचे तो एक अजीब सी समस्या सामने आ गई। मतदाता सूची में नाम है लेकिन, उसके आगे डिलीटेड लिखा है। वह कटरा राजा हिम्मत सिंह मतदान केंद्र से सरवनपुर मतदान केंद्र पर आए, जहां उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कर्मियों की लापरवाही एवं उदासीनता से उनका नाम कट गया है।
एजाजुल हक ने बताया कि उनका और उनके पिता अब्दुल खालिद का नाम सूची में है लेकिन, उसके आगे डिलीट लिखा है। पिताजी को लेकर आया था लेकिन वोट नहीं दे पाए। निराश होकर लौटना पड़ रहा है। सरवनपुर मतदान केंद्र पर वोट देने आए मोहम्मद सलीम ने बताया कि वह हर बार मतदान करते हैं लेकिन, इस बार उनका सूची में नाम नहीं है।
पत्नी का नाम है लेकिन, भाई और पिताजी का नाम सूची से काट दिया गया है। जायस के पूरे दिखित निवासी मदन मोहन क नाम भी मतदाता लिस्ट में डिलीट कॉलम में अंकित रहा। मोहिया केसरिया बूथ पर मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे राजेंद्र सिंह का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब था।