UP News: ड्यूटी जाने से पूर्व सिपाही की ब्रेन स्ट्रोक अटैक से मौत , घर में पसरा सन्नाटा

झांसी। आगरा के सिकंदार थाना क्षेत्र के पनवारी गांव निवासी 42 वर्षीय सिपाही कुंज बिहारी की ब्रेन स्ट्रोक के अटैक से मौत हो गई । बुधवार को चुनावी ड्यूटी के तहत जौनपुर जाना था। मंगलवार को उनका रेस्ट था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उन्होंने घर में खाना खाया। कुछ देर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।अचेत हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
देर-शाम को उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की सूचना मिलने पर एसएसपी राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिस अफसर भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । उक्त सिपाही सेना से रिटायर्ड होने के बाद 2021 में यूपी पुलिस में भर्ती हो गए।
पिछले करीब डेढ़ साल से कोतवाली की खंडेराव चौकी में उनकी तैनाती थी। इन दिनों चुनाव में उड़नदस्ते टीम के साथ उनकी ड्यूटी लगी थी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक उनकी मौत की वजह ब्रेन स्ट्रोक बताई गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह मालूम चल सकेगी।