Chandauli News: सकलडीहा पुलिस टीम ने अवैध गांजा के साथ एक शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद मे मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में थाना सकलडीहा टीम द्वारा एक किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा बरामद व एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।
बताया गया कि दिनांक 22.05.2024 सुबह 06.00 बजे प्रभारी सकलडीहा संजय कुमार सिंह मय हमराह आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान खास मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नायरा पेट्रोल पम्प के पास बहद ग्राम सलेमपुर से अभियुक्त मिथुन राजभर पुत्र लालचंद राजभर निवासी ग्राम बहरवानी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को 01 किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
SO संजय कुमार सिंह कोतवाली सकलडीहा उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह का0 रवि मद्धेशिया शामिल रहे ।