UP News: देश के चर्चित हत्याकांड में अदालत ने हत्यारा हिमांशु सैनी को दोषी करार दिया और फांसी की सजा सुनाई

शामली । कैराना में देश के चर्चित हत्याकांड में न्यायाधीश अनिल कुमार की अदालत ने शिष्य हिमांशु सैनी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। अदालत द्वारा फैसले के बाद पीड़ित परिवार की आंखो में अपनो को खोने का गम है तो वही हत्यारे को कानून द्वारा सजा मिलने की खुशी भी हैं। बता दे कि
30 दिसंबर 2019 की रात शामली के थाना आदर्श मंडी की पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेह लता, मासूम बेटी वसुंधरा और बेटे भागवत की घर में ही रहने वाले शिष्य हिमांशु सैनी ने तलवार और खंजर से हत्या कर दी थी।
हत्यारे ने अजय की गाड़ी की डिक्की में भागवत के शव को रखा और पहले अपने गांव झाड़खेड़ी गया। उसके बाद दिल्ली पहुंचा। देर रात दिल्ली से लौटकर हत्यारे ने अजय पाठक की गाड़ी को पानीपत टोल प्लाजा के पास खड़ी कर उसमें आग लगा दी थी। मासूम भागवत का शव गाड़ी के साथ काफी हद तक जल गया था। गाड़ी में आग देखकर पानीपत पुलिस ने हिमांशु सैनी को दबोच लिया और गाड़ी की आग बुझाई। गाड़ी की डिक्की में भागवत का अधजला शव मिलने पर पानीपत पुलिस ने हिमांशु और गाड़ी को शामली आदर्श मंडी पुलिस को सौंप दिया था।
आदर्श मंडी पुलिस ने हत्यारे हिमांशु सैनी की निशानदेही पर लूट के माल के साथ हत्या में प्रयुक्त तलवार और खंजर भी बरामद किया था।चौहरे हत्याकांड की गूंज पूरे देश में फैली थी। मृतक अजय पाठक के बड़े भाई हरिओम पाठक ने थाना आदर्श मंडी में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हिमांशु सैनी का चालान करके कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मुजफ्फरनगर जेल भेजा गया था। तब से आज तक हिमांशु सैनी मुजफ्फरनगर जेल में बंद है।मृतक अजय के भाई हरिओम पाठक ने बताया कि आज परिवार को इंसाफ मिल गया। सुबह ही सुनवाई के लिए वह अपने अन्य भाइयों के साथ कैराना कोर्ट में मौजूद थे।बेटे का शव मिलने के बाद तत्कालीन एसपी विनीत जायसवाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया था कि हत्यारे हिमांशु सैनी पर काफी कर्ज था।
कर्ज उतारने के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी। हत्यारा अपने गुरु अजय पाठक के घर में ठाट-बाट देखता था। जिस पर उसने अपने गुरु के घर में लूट की योजना बनाई और इस दौरान परिवार के चारों लोगों का हत्या कर जेवरात और नगदी लूट ली थी। हत्यारे को रिमांड पर लेने के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र के संत नगर स्थित फ्लैट से 22 लाख के जेवर, दो लाख की नगदी, तीन कीमती घड़ियां, गिटार भी बरामद किया था।