Karnataka: तेंदुए के खाल के साथ दो शिकारी गिरफ्तार , दोनों खाल को बेचने जा रहे थे

बीजापुर । कोटापल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दो शिकारियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तेंदुआ की खाल बरामद किया है।उक्त शिकारी तेंदुआ की खाल को बेचने मंचेरियाल गए थे । जहां वे पकड़े गए। दोनों आरोपियों की पहचान दुर्गम पवन 31वर्ष और बाबर खान 42 वर्ष के रूप में की गई है। दोनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रहने वाले बताये गये हैं। इस संबंध में तेलंगाना पुलिस के अनुसार दुर्गम पवन ने दो वर्ष पहले बीजापुर जिले के बोदागुट्टा वन क्षेत्र में एक तेंदुए को मार डाला और उसकी खाल को जंगल में छुपा रखा था।
वह तेंदुए की खाल बेचने के लिए दो मोटरसाइकल से अपने साथी के साथ मंचेरियल जा रहा था, तभी उसे पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस ने वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जब्त तेंदुए की खाल को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है। इधर इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक संदीप बलगा ने बताया कि मंचेरियाल से दो लोगों को तेंदुआ की खाल के साथ पकड़े जाने की जानकारी उन्हें मिली है।
टीम आगे की जानकारी जुटा रही है। ज्ञात हो कि वर्ष 2023 में जून महीने में मद्देड़ रेंज के रुद्रारम से बाघ के खाल के साथ तस्करों को इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अमले ने पकड़ा था। छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर महाराष्ट्र बार्डर से लगे कोंडामौसम गांव में बाघ के शिकार किया गया था।