America News: अनियंत्रित कार पलटने के बाद पेड़ से टकरा जाने से तीन भारतीय मूल के छात्रों की मौत ,दो अन्य घायल

वाशिंगटन । अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में एक तेज रफ्तार कार के पलट जाने से हुए हादसे में तीन भारतीय मूल के छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। ये सभी पांचों छात्र अल्फारेटा हाई स्कूल और जॉर्जिया विश्वविद्यालय के छात्र है । पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान श्रेया अवसारला, अन्वी शर्मा और आर्यन जोशी के रूप में की गई है। तीनों भारतवंशी पिछले सप्ताह एक कार से यात्रा कर रहे थे।
घटनास्थल पर मौजूद सबूतों के आधार पर, यह माना जाता है कि चालक ने अपनी कार से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद कार पेड़ की कतार में उलटी होकर टकरा गई। कार में सवार आर्यन जोशी और श्रेया अवसारला घटनास्थल पर मृत पाए गए।
शेष तीन को इलाज के लिए नॉर्थ फुल्टन अस्पताल ले जाया गया। इनमें से अन्वी शर्मा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों में छात्र मोहम्मद लियाकत और रिथवाक सोमपल्ली शामिल हैं।