उत्तर प्रदेश

Accident : वैष्णो देवी जा रही एक ट्रैवलर गाड़ी आगे चल रहे ट्रॉले से टकराने से एक छह माह की बच्ची सहित सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई

बुलंदशहर । अंबाला दिल्ली हाइवे मार्ग पर स्थित मोहडा के समीप बीती रात एक ही परिवार से भरी ट्रैवलर की ट्रॉले से भीषण टक्कर हो जाने से छह माह की बच्ची सहित सात लोगो की दर्दनाक मौत हो गई । ट्रैवलर में कुल 26 लोग सवार थे। और सभी लोग माता वैष्णो देवी का दर्शन करने जा रहे थे । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हादसा इतना दर्दनाक था

Advertisements

कि ट्रैवलर का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घायल हाईवे पर ही इधर-उधर गिर गए। जबकि कुछ घायल ट्रैवलर में ही फंसे थे। चीख पुकार सुनने के बाद राहगीरों ने घायलों को निकाला और पुलिस की मदद से एंबुलेंस के जरिए छावनी नागरिक अस्पताल व आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। घटना की सूचना पर मोहड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर जानकारी देते हुए घायल धीरज ने बताया कि वह 23 मई की शाम को वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए थे और सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। जैसे ही वह मोहड़ा के पास पहुंचे तो अचानक ट्राले के आगे कोई वाहन आ गया था।

जैसे ही ट्राले ने ब्रेक लगाई तो उनकी ट्रैवलर अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। जिसमे सोनीपत के जखोली निवासी विनोद 52 वर्ष की मौत, यूपी के बुलंदशहर ककौड़ के मनोज l42 वर्ष और गुड्डी, यूपी के हसनपुर के बुजुर्ग महेर चंद, यूपी के ककौड़ निवासी सतबीर 46 वर्ष, दीप्ति (छह माह) की मौत हो गई है।

अभी कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों का सिविल और आदेश अस्पताल में पहुंच कर हालचाल जाना और हर संभव मदद देने का भरोसा दिया, उन्होंने घटना को लेकर मुख्यमंत्री से बात और घायलों एवं परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने का आह्वान किया।

हरियाणा के अंबाला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button