Varanasi News: वीवीआईपी आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, सुरक्षा और रूट डायावर्जन लेकर सारी तैयारियां पूर्ण

वाराणसी । लोकसभा चुनाव के दौरान काशी में वीवीआईपी आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन कमर कस ली है । सुरक्षा और रुट डायवर्जन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम जनसभा स्थल का निरीक्षण कर लिया है। प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के रोड शो के लिए भी चिह्नि इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था परख ली गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अस्सी घाट पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने यहां का भी निरीक्षण किया। इस दौरान यहां साफ सफाई के साथ अतिक्रमण हटवाए गए। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे अस्सी घाट पहुंचेंगे। सबसे पहले वह मां गंगा का पूजन करेंगे। उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। यह पहली बार होगा जब कोई मुख्यमंत्री घाट पर जनसभा करेगा। सभा में हजारों लोग शामिल होंगे। अस्सी क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण स्थल है। चारों तरफ से लोग सभा में जुटेंगे। इसके अलावा शहर से भी कार्यकर्ता और जनता मुख्यमंत्री को सुनने के लिए अस्सी क्षेत्र पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी जिस समय जनसभा करेंगे उसी समय प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो है। इस पर विधायक विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष पूरे देश से गायब है और काशी में प्रधानमंत्री के सामने कोई चुनाव लड़ेगा तो वह अपनी जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी रोड-शो कर लें कोई फायदा नहीं होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री आरती में भी शामिल हो सकते हैं।