Crime: नवादा पुलिस ने बुर्के की आड़ में शराब की तस्करी करने वाली महिला को विदेशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

नवादा । बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं ने धड़ल्ले से शराब का धंधा चला रहे है। इसके लिए शराब माफिया तस्करी के लिए नए-नए जुगाड़ भी निकाल रहे हैं। इसी क्रम में नवादा पुलिस ने बुर्के की आड़ में शराब की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया हैं जो शराब को बुर्के में छिपा कर तस्करी करती रही । बता दे कि रजौली अंतरराज्यीय सीमा स्थित रजौली चेक पोस्ट पर पुलिस की पुख्ता चेकिंग किया जा रहा हैं इसी बीच मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने एक बस की तलाशी के दौरान एक महिला तस्कर को विदेशी शराब और बीयर के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली खबर के अनुसार उत्पाद टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक महिला तस्कर गिरोह द्वारा बस से शराब की तस्करी की जा रही है सूचना पर मद्य निषेध अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा द्वारा बस की सख्ती से जांच करने और सघन तलाशी लेने का निर्देश दिया गया था। इसी सिलसिले में जांच टीम ने झारखंड से आ रही श्री सियाराम रथ नामक बस को चेक पोस्ट पर रोका। सघन तलाशी के दौरान एक महिला जो बुर्का पहने हुई थी, उसे शराब से भरे थैले के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिला तस्कर शराब की खेप लेकर कोडरमा से बिहारशरीफ जा रही थी।
आरोपी महिला की पहचान नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ला निवासी मो. इरफान की पत्नी रूबी खातून के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है । गिरफ्तारी व छापामारी और तलाशी अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक मद्य निषेध पिंटू कुमार ने किया। साथ में सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार और महिला कांस्टेबल जिज्ञासा कुमारी के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।