Jaunpur News: ईवीएम लदे मिनी ट्रक रोकने और हंगामा करने के मामले में पुलिस ने सभासद सहित 50 सपा कार्यकर्ताओं पर किया मुकदमा

जौनपुर । रिजर्व ईवीएम से लदे मिनी ट्रक को रोकने के मामले में पुलिस ने सभासद सहित 50 सपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा कायम किया हैं । बता दे कि विगत 25 मई की रात पूर्वांचल विश्विद्यालय स्थित स्ट्रांग रूम के पास मिनी ट्रक को रोका गया था। इसके बाद करीब 6 घंटे तक वहां हंगामा हुआ था। डीएम और एसपी भी प्रशासनिक अमले के साथ पूरी रात वहां मौजूद रहे। सुबह करीब 4 बजे पूरी चेकिंग के बाद ईवीएम लदे ट्रक को वहां से हटाया गया था। दरअसल, मतदान वाली रात यानी 25 मई को एक मिनी ट्रक पूर्वांचल विश्विद्यालय स्थित स्ट्रांग रूम की तरफ जा रहा था।
इसी बीच सपा सभासद गप्पू मौर्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंच गए और ट्रक को रोक लिया। ट्रक में लगे पर्दे को हटाया तो उसमें ईवीएम दिखाई दी। ईवीएम को देखते ही सभी ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले ने बताया कि ट्रक में रिजर्व ईवीएम है, जो गलती से यहां आ गई है। इसके बाद भी सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रक को जाने नहीं दिया।मौके पर जौनपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा, विधायक लकी यादव और पंकज पटेल भी आ गए।
हालात बिगड़े तो डीएम रविंद्र मांदड और एसपी अजय पाल शर्मा फोर्स के साथ पहुंचे। करीब 6 घंटे के बाद आला अधिकारियों ने ट्रक में लदे ईवीएम को चेक कराया तो सपाइयों ने उसे जाने दिया। घटना के 3 दिन बाद 28 मई मंगलवार को सरायख्वजा पुलिस ने सभासद समेत 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।