राष्ट्रीय
Top News: खराब सड़क के कारण जीप गड्डे में गिरने से एक ही परिवार आठ सदस्यों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सांगला जिले में खराब सड़क होने के चलते एक जीप के गड्ढे में गिर जाने से एक ही परिवार के आठ लोगो की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे, चार महिलाएं और पुरुष चालक शामिल हैं।
यह सभी एक रिश्तेदार को देखकर घर लौट रहे थे। इमरान खान के अनुसार मौके पर बचाव दल और स्थानीय स्वयंसेवकों ने सभी शवों को खड्ड से निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया हैं । उसके बाद उन्हें रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा।