Chandauli News: लोक सभा चुनाव को लेकर चन्दौली पुलिस अलर्ट मोड़ पर, गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं

चंदौली । लोकसभा चुनाव को लेकर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आम जनमानस में मतदान को लेकर स्वतंत्र,निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु जनपदीय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एरिया डॉमिनेशन/रूट मार्च व SST टीम द्वारा चेकिंग अभियान किया गया। इसी क्रम में बुधवार 29.मई को आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार पुलिस के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों से सम्बन्धित स्थानों का एरिया डोमिनेशन/रूट मार्च व SST टीम द्वारा चेकिंग अभियान जनपद के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी मय पुलिस बल तथा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया गया तथा आम-जन से आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया तथा आम जनमानस में मतदान को लेकर स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण तैयार किया गया तथा अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरुक किया गया ।

और SST टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों/वस्तु व व्यक्तियों की चेकिंग की गई । जनपदवासियों को भरोसा दिलाया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है साथ ही साथ लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान SST टीम व पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी । इस मौके पर स्थानीय पुलिस बल व पर्याप्त केन्द्रीय पुलिस बल मौजूद रहे ।