UP Update : मतगणना के दिन उपद्रवियों और बाधा डालने वालो से मोर्चा संभालने के लिए जिले मे चार सौ पुलिस कर्मी रहेंगे मुस्तैद

बदायू । लोकसभा क्षेत्र में हुए चुनाव की मतगणना चार जून को होनी है। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। एसएसपी ने पूरे मतगणना स्थल का माैका मुआयना किया और सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने के निर्देश दिए। मतगणना के लिए चार सौ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं भीड़ को मंडी से चार सौ मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। भीड़ को संभालने के लिए थानाध्यक्षों की ड्यूटी भी लगाई गई है। मतगणना के दिन यानि चार जून को मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी। इसके लिए आढ़तियों और व्यापारियों को सूचना पहले से ही दी जा चुकी है।
मतगणना के एक दिन पहले से ही मंडी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पूरे कर दिए गए है । एक तिहाई पुलिस बल की ड्यूटी मतगणना के एक दिन पहले से ही शाम को लगा दी गई है। जिससे राजनीतिक दल के लाेग अगर जुटें तो उन्हें संभाला और रोका जा सके। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी के अनुसार मतगणना स्थल की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी। जहां मतगणना हो रही होगी उन कमरों में भी अंदर और बाहर पुलिस बल मौजूद होगा। किसी प्रकार की शरारत करने वाले को तत्काल बाहर कर दिया जाएगा।
इसके बाद मतगणना कक्षों के बाहर किसी भी गैर जरूरी व्यक्ति को नहीं जाने दिया जाएगा।इसके लिए अलग से पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। वहीं सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट मतगणना स्थल के बाहर के होंगे। इन सभी जगह को चारों तरफ से पहले से ही बंद कर दिया जाएगा। राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों को चार सौ मीटर पहले रोका जाएगा। इसके लिए थानाध्यक्षों की ड्यूटी लगाई गई है।