दिल्लीराष्ट्रीय

Top Update : इस बार लोकसभा चुनाव में रिकार्ड जीत दर्ज करने में बीजेपी कांग्रेस पर पड़ी भारी

नई दिल्ली । सियासी उथल पुथल के बाद मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं। इस बार के नतीजों के बाद देश में एक बार फिर गठबंधन सरकार बनती दिख रही है। इन सब के बीच इस चुनाव में सबसे बड़ी जीत बीजेपी को इंदौर में मिली है। इंदौर से बीजेपी उम्मीदवार शंकर ललवानी ने 11.75 लाख वोटों से चुनाव जीता। दूसरी बड़ी जीत कांग्रेस के नाम रही। लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत । इस बार लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज करने में बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ी है लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले टॉप-10 उम्मीदवारों इंदौर से शंकर लालवानी बीजेपी को इंदौर सीट पर सबसे बड़ी जीत मिली है।

Advertisements

यहां से बीजेपी उम्मीदवार शंकर सिंह लालवानी ने रिकॉर्ड 11 लाख 75 हजार 92 मतों से विजयी हुए । यहां नोटा को एक लाख से अधिक वोट मिले।असम के हुसैन-धुबरी कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज करने वाले दूसरे उम्मीदवार हैं। हसन ने AIUDF प्रत्याशी बदरुद्दीन अजमल को 9.20 लाख वोटों के अंतर से हराया। मध्यप्रदेश में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में रिकॉर्ड जीत हासिल की है। शिवराज सिंह चौहान की जीत का अंतर 8 लाख 21 हजार वोट का रहा। शिवराज ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा को हराया। गुजरात नवसारी से बीजेपी उम्मीदवार सीआर पाटिल ने 2019 के बाद 2024 में भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।

पाटिल ने नैशादभाई भूपतभाई देसाई को 7.73 लाख वोटों के अंतर से हराया। पिछली बार पाटिल ने 6.89 लाख वोटों से जीत हासिल की थी। गुजरात गांधी नगर से अमित शाह ने गांधी नगर में भारी मतों के अंतर से चुनाव जीता। शाह ने 7.44 लाख वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार सोनल रमनभाई पटेल को हराया। शाह ने पिछली बार 5.57 लाख वोटों से जीत हासिल की थी। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी उम्मीदवार अभिषेक बैनर्जी ने 7.04 लाख मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है। अभिषेक ने बीजेपी के अभिजीत दास बॉबी को हराया।डॉ. हेमांग जोशी को वडोदरा गुजरात में पार्टी की वडोदरा से भी भारी जीत मिली है।

यहां से पार्टी उम्मीदवार डॉ. हेमांग जोशी ने कांग्रेस उम्मीदवार को 5.82 लाख वोटों के अंतर से हराया है। गुजरात के पंचमहल संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजपाल सिंह , महेंदर सिंह जादव ने भारी मतों से जीत हासिल की है। जादव ने कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह सोमसिंह चौहान को 5.06 लाख मतों के अंतर से हराया। गुजरात के राजकोट सीट पर भी बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। राजकोट सीट से केंद्रीय मंत्री रहे पुरुषोत्तम भाई रुपाला ने कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी को 4.84 लाख मतों के अंतर से हराया। तमिलनाडु से कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत सेंथिल ने बड़ी जीत हासिल की है। सेंथिल ने बीजेपी के वी. बालागणपति को 4.82 GB वोटों के अंतर से हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button