Mirzapur Update : ट्रेन के चपेट में आने से ममेरे भाई बहन की मौत , परिजनों के बीच मचा कोहराम

मिर्जापुर । कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहाल ओवरब्रिज के पास शनिवार की रात ट्रेन के चपेट में आने से ममेरे भाई- बहन मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कटरा कोतवाली और जीआरपी को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सौंप दिया । इस घटना को लेकर परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ हैं। मिली खबर के अनुसार पड़री थाना क्षेत्र के इंदीक पुरा गांव के मूल निवासी भीम सिंह पिछले 15 वर्षों से परिवार के साथ कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुरानी दशमी मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। उनके साथ उनकी पत्नी तीन पुत्री और एक पुत्र रहता है।
चार दिन पहले भीम का भांजा कन्हैया 24 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी रुहरी थाना रानी की सराय आजमगढ़ आया था। बता दे कि कन्हैया मुंबई में अपने पिता सुरेश के पास रहकर ठेकेदारी व अन्य काम करता था। सात माह से वह घर पर था। वह अपने मामा भीम सिंह के यहां अक्सर आता रहता था। एक सप्ताह पहले वह मामा के घर आया था। इसके बाद अपने घर चला गया। चार दिन पहले फिर आया था।
शनिवार की रात को कन्हैया अपनी ममेरी बहन मनीषा सिंह 15 वर्ष के साथ सामान खरीदने बाहर निकला था। संगमोहल ओवर ब्रिज के पास दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से ममेरे भाई-बहन की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।