Chandauli News : धानापुर पुलिस द्वारा चोरी के समर सेबूल स्टाटर व 500 रुपया नकद के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ ,अनिल कुमार के निर्देशन पर प्रचलित अभियान में चोरी से सम्बन्धित अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम एवं गिरफ्तारी व बरामदगी के अभियान के क्रम में विनय कुमार सिह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में प्रशान्त कुमार सिंह प्रभारी धानापुर के कुशल नेतृत्व में धानापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करी में दिनांक 14.06.2024 को वादी राजकुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 आदिनाथ पाण्डेय निवासी ग्राम करी के घर में घुसकर चोरी करने की घटना करने वाले अभियुक्त को गांव वालों की सहायता से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी का समरसेबूल स्टाटर व 500 रुपया नकद बरामदगी हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त-लालू विश्वकर्मा पुत्र गब्बू विश्वकर्मा निवासी ग्राम करी थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह उ0नि0 राजमणि सरोज का0 शिवा सोनकर
का0 सर्वेश कुमार शामिल रहे ।