Chandauli News : पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि में थाना अलीनगर व कोतवाली मुगलसराय का किया औचक निरीक्षण ,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

चंदौली । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना अलीनगर व थाना कोतवाली मुगलसराय का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिकॉर्डों को अद्यावधिक करने, साफ सफाई रखने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का

अवलोकन, इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने, रात्रि गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने, एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय व मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजयबहादुर सिंह पीआरओ पुलिस अधीक्षक उ0नि0 मिथिलेश तिवारी , व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।