Varanàsi News : सारनाथ पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के धोखाधड़ी/चोरी लूट, नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता से थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर अभियुक्तगण । चन्दन मौर्या पुत्र विनोद मौर्या निवासी गोला (सिंहपुर) थाना सारनाथ जनपद वाराणसी व आशीष पटेल पुत्र राजेश पटेल निवासी घुरहूपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को दिनांक-30.06.2024 को समय करीब 18.10 बजे डण्डन बाबा मन्दिर पास थाना सारनाथ वाराणसी से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी बरादमगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 277/2024 धारा 411 भा.द.वि. पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण से पूछने पर बता रहे हैं कि यह गाड़ी हम लोगों ने गोला बाजार से दिनांक 15.06. को चोरी किया था जिसे हम लोग बेचने के फिराक में आज लेकर चौबेपुर जाने वाले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रदीप सिंह नि०थाना सारनाथ ,उ प्रशिक्षु सौरव पति त्रिपाठी ०नि०थाना सारनाथ हे ,का ,उमेश कुमार यादव का० थाना सारनाथ का अशोक यादव शामिल रहे ।