Varanàsi News : नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा गुमशुदा अपहृता की बरामदगी तथा वांछित फरार अभियुक्तों की
गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व मे धाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा धारा- 137/87 भा०ड०सं० थाना कैण्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सतीश बिन्द पुत्र सोलू बिन्द निवासी ग्राम कुसुम्ही थाना धानापुर जनपद चन्दौली को आज दिनांक-02.07.2024 को समय करीब 08.50 बजे दौराने थाना कैण्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कैंट पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया
की दिनांक 02.07.2024 को वादी राजेश कुमार पुत्र शिवमूरत गौड़ निवासी 39 GTC (MH) कैन्टोनमेन्ट थाना कैंट जनपद वाराणसी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि सतीश विन्द पुत्र सोलू विन्द के द्वारा वादी की पुत्री उम्र 17 वर्ष को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कैण्ट में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उप नि० आकाश सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उप 0नि0 सत्यम यादव थाना कैण्ट उप0नि0 आकाश कुमार सिंह का० अनुज कुशवाहा शामिल रहे ।