Varanasi News : रामनगर पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी कामयाबी , 42 किलो अवैध गांजा व नगदी रुपया के साथ दो तस्कर को किया गिरफतार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के आदेश के अनुपालन में अपराधों की रोकथाम, वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित अभियुक्तगण ध्रुवनाथ सिंह पुत्र स्व० दीनानाथ सिंह निवासी ग्राम करमन टोला थाना नेवादा जिला आरा राज्य बिहार, जयप्रकाश यादव पुत्र स्व० रामनाथ यादव निवासी ग्राम बड़का राजपूत थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार को दिनांक 24/06/2024 को टेंगरा मोड भीटी प्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया।
अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि दिनांक 24/06/2024 को वादी मुकदमा श्री जगदीश कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक रामनगर कमिश्नरेट व एसओजी प्रभारी श्री मनीष कुमार मिश्र मय हमराह के कस्बा रामनगर चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर श्री अमित कुमार पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली की मौजूदगी में टेंगरा मोड़ भीटी फ्लाईओवर के नीचे से डीसीएम के पीछे अलग से बने लोहे के बाक्स में रखे 42 बण्डल प्रत्येक बण्डल 01 कि0ग्रा0 कुल 42 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया । पुछताछ के दौरान अभियुक्त ध्रुवनाथ सिंह-ने बताया कि साहब यह जो डीसीएम वाहन संख्या UP 60 T 3936 में जो अवैध गांजा मिला है। यह डीसीएम मेरा है और में ही चलाता हूँ।
मैं डीसीएम में लदे गांजा को लेकर मिर्जापुर की तरफ से वाराणसी के रास्ते बिहार ले जा रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। मेरे साथ जयप्रकाश यादव है जो मेरे डीसीएम का खलासी है। पैसे की लालच में हम लोगों से गलत काम हो गया। अभियुक्त जयप्रकाश यादव ने बताया कि साहब यह जो डीसीएम में अवैध गांजा आपको प्राप्त हुआ है यह डीसीएम ध्रुवनाथ सिंह का है और वही इस डीसीएम को चलाते है। मैं डीसीएम वाहन संख्या UP 60 T 3936 का खलासी हूँ। हम लोग डीसीएम में लदे गांजा को लेकर मिर्जापुर की तरफ से वाराणसी के रास्ते बिहार जा रहे थे कि आप पुलिस वालों ने पकड़ लिया गया।
पैसे की लालच में हम लोगों से गलत काम हो गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम श्री अमित कुमार पाण्डेय सहाय पुलिस आयुक्त कोतवाली श्री जगदीश कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक रामनगर उ0नि0 श्री मनीष मिश्रा एसओजी प्रभारी उप0नि0 श्री अंशू पाण्डेय थाना रामनगर उप 0नि0 श्री अनिल राजपूत का0 रविशंकर का0 अशोक कुमार सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली का0 उमेश कुमार यादव सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली हे0का0 विजय शंकर राय एसओजी हे0का0 ब्रम्हदेव सिंह एसओजी का0 पवन तिवारी एसओजी का0 दिनेश कुमार एसओजी का0 रमांशकर एसओजी का0 मयंक त्रिपाठी एसओजी शामिल रहे ।