Varanasi News: आर्य महिला पीजी कॉलेज की स्वयं सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजित

वाराणसी । आर्य महिला पी० ०जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ‘ए’ और ‘डी’ द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन का तृतीय दिवस के अवसर पर पूनिट ‘ए’ के द्वारा प्रथम सत्र में आज मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सबसे पहले स्वयं सेविकाओं ने वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड किया। मतदाता जागरूकता अभियान के रूप में मेरी सरकार ऑनलाइन लाइव गतिविधि’ में भाग लिया जैसे कि वे ‘मेरा पहला वोट, देश के लिए की ऑनलाइन शपय में भाग लिया और भारत के लोकतंत्र पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी खेल में भाग लिया।

इसके अतिरिक्त हमारा देश कैसा हों विषय पर ऑनलाइन रील मेकिंग प्रतियोगिता में और एक पॉडकास्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके साथ ही स्वयं सेविकाओं ने वोट के महत्व की एक तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भी भाग लिया। अंत में स्वयं सेविकाओं द्वारा ऑफलाइन मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भोजन के उपरांत स्वयंसेविकाओं ने मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकाली तथा लोगों को सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के लिए भी अपील किया। स्वयंसेविकाओं ने लोगों को समझाया कि अपने बोट के द्वारा ही हम शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। अंत में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई। यूनिट का ‘ए’ संचालन ‘सावित्रीबाई फुले ग्रुप ने किया वहीं दूसरी ओर यूनिट ‘डी’ के शिविर का विषय मानसिक स्वास्थ्य था।

जिसके प्रथम सत्र में सुश्री गीता, योग शिक्षिका, आर्य महिला पीजी कॉलेज के द्वारा स्वयंसेविकाओं को मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे सत्र में सभी स्वयंसेविकाओं ने अनेक घरों में जाकर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी और बताया कि लोग मानसिक बीमारी को गंभीरता से नहीं लेते हमें इसे गंभीर बीमारी समझनी चाहिए और इसका निदान भी करना चाहिए। यूनिट ‘ए’ की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सपना बंदोपाध्याय और यूनिट ‘डी’ के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ममता गुप्ता ने स्वयंसेविकाओं को प्रोत्साहित किया। यूनिट ‘डी’ का संचालन सुभाष चंद्र बोस ग्रुप ने किया। यूनिट ‘ए’ और ‘डी’ के कार्यक्रम का प्रारंभ लक्ष्य जीत और समापन राष्ट्रगान से हुआ।