Varanasi : लोहता पुलिस टिम ने दहेज लोभी को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । लोहता पुलिस टीम ने दहेज हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त शमीम उर्फ केचक को गिरफ्तार किया हैं । बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धारा 85/80(2) बीएनएस व डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त शमीम उर्फ केचक पुत्र हैदर उर्फ अब्दुल वहीद (पति) निवासी रहीमपुर नई बस्ती थाना लोहता को दिनांक-14.मई को समय करीब 10.15 एस्सार पेट्रोल पम्प केराकतपुर लोहता से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि दिनांक 12.मई को वादी मुकदमा ने विपक्षीगण के विरुद्ध अपनी बहन को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने व मांग पूरी न करने पर हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित प्रा. पत्र दिया जिसके आधार पर थाना लोहता में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया द्वारा सम्पादित की जा रही है। गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष लोहता निकिता सिंह, उ०नि० अनुज कुमार, का० बृजेश यादव, का० अनूप गौतम शामिल रहे ।