उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: ग्रेंडर व मैसेंजर एप्प के माध्यम से चिकित्सक को फंसाकर मारपीट कर लूट करने वालो को लंका पुलिस ने लूट के सामान के सात किया गिरफ्तार

वाराणसी । ग्रेन्डर व मैसेंजर एप्प के माध्यम से फंसाकर चिकित्सक के साथ रूईया छात्रावास में जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने एवं कमरे में बंद करके मारपीट करते हुए सोने की चेन, लाकेट व अंगुठी लुटने एवं कुल 60000 रुपये रंगदारी वसूलने वाले बीएचयू (B.H.U) के शास्त्रीय संकाय (तृतीय वर्ष) के दो छात्र को लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । सोमवार को लंका थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर, एस,गौतम द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया की पुलिस आयुक्त द्वारा कमिश्नरेट क्षेत्र में होने वाली जघन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं लूट , चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन आर०एस० गौतम के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन चन्द्रकान्त मीना व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डा0 अतुल अंजान त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में 05.फरवरी को लंका पुलिस द्वारा नरिया तिराहे के पास से दो अभियुक्तगण नारायण शुक्ल पुत्र अरविन्द कुमार शुक्ल निवासी पूर्वी सहोदरपुर, थाना कोतवाली सदर, जनपद प्रतापगढ़, सूरज दूबे पुत्र संगत दुबे निवासी छिड़ीचौरा, थाना सादियाबाद, जनपद गाजीपुर को समय करीब गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी गई पीली धातु की चैन ,अगुठी घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने पुलिस को बताया कि हमलोगों में मैसेंजर व ग्रेन्डर एप्प के माध्यम से डाक्टर साहब से दोस्ती की तथा दिनांक 11.01.2024 को इन्हें अपने दोस्त के ईलाज के बहाने बुलाया और रविदास गेट से अपनी गाड़ी पर बिठाकर अपने साथ रूईया हास्टल (BHU) ले गये जहाँ पर हमलोगों ने हास्टल के रुम का गेट बंद करके इनको डरा धमकाकर इनके कपड़े उतरवा दिया तथा इनके साथ व्यभिचार करते हुए मोबाइल के माध्यम से वीडियो बना लिया। डाक्टर साहब गले में सोने की चेन जिसमें लाकेट लगा था छीन लिये और एक सोने की अंगुठी भी इनसे छीन लिये थे। डाक्टर साहब को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हमलोगों ने इनसे कुल 60 हजार रुपये भी वसूल किये। रूपये हमारे अन्य साथियों के पास है। हमलोगों को लगा कि डाक्टर साहब शर्म व डर के कारण किसी को कुछ नहीं बतायेंगे, लेकिन आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। साहब हमें माफ कर दीजिए इस तरह की गलती कभी नहीं होगी। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, निरीक्षक शिवधारी पासवान उ0नि0 अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवा उ0नि0 शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी बी.एच. यू, उ0नि0 आदित्य कुमार राय का0 विरेन्द्र यादव,का0 मनोज सिंह का० सूरज भारती,का० आशीष कुमार तिवारी, का0 कमल सिंह यादव,
का0 विमल कुमार,का0 सन्तोष निषाद का0 सत्येन्द्र गौड़ शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button