Varanasi : टप्पेबाज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे, घटना में प्रयुक्त ऑटो और नगद बरामद

Shekhar Pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । व्यापारी से टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर चोरों को लंका पुलिस टिम ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा व चोरी के 9850/रूपये बरामद किया है।बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रविवार 01.जून को रितेश कुमार पुत्र राजेश कुमार पता ग्राम शिवपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर उम्र करीब उम्र 25 वर्ष राहुल गुप्ता पुत्र स्व० बरसाती पता नैईठी पांचवा आशापुर थाना आदलहट जिला मिर्जापुर उम्र करीब 28 वर्ष को रविन्द्रपुरी रोड अस्सी नाले के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा व चोरी के रुपये 9850/- बरामद कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार 01.जून को शिकायतकर्ता द्वारा थाना स्थानीय पर एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि दिनांक 21.05.2025 को वह साडी व सूट खरीदने के लिए बनारस आयें थे तथा BHU गेट से ऑटो पकड़ा और गोदौलिया, दालमंडी जा रहे थे जैसे ही वह नीचे उतरें और अपनी जेब देखा तो उनकी जेब खाली थी उनकी जेब मे कुल 46000/- रुपये थे। उन्होनें ऑटो वाले को आवाज दि तो वह तेजी से ऑटो लेकर भाग गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लंका में अभियोग पंजीकृत करते हुए माल मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गयी। तलाश एवं दबिश के क्रम में दिनांक 01.06.2025 को अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा व चोरी के रुपये 9850/- बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र,उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी संकटमोचन म०उ०नि० हृदया गुप्ता, उ0नि0 अनुज सिंह,उ0नि0 अभय नारायण सिंह,का0 अनुराग यादव का० पद्माकर अवस्थी,का० अमित शुक्ला, का० सूरज सिंह शामिल रहे।