Chattisgadh : अनियंत्रित पिकअप के पलटने से 15 मजदूरों की मौत , मरने वालो में ज्यादा महिलाए शामिल

छत्तीसगढ़ । कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में सोमवार को अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से 15 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में मरने वाले सभी मजदूर थे और तेंदूपत्ता तोड़कर लौटकर रहे थे तभी हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, तेंदूपत्ता तोड़कर सभी मजदूर एक पिकअप से वापस लौट रहे थे लेकिन पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया जिस कारण से यह हादसा हुआ।हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में 22 से ज्यादा ग्रामीण सवार थे जो तेंदु पत्ता तोड़ने गए हुए थे। तेंदूपत्ता तोड़कर वापस आने के दौरान पिकअप बेकाबू होकर पलट गया और 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सभी लोग कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है मरने वालों में 16 महिलाओं और दो पुरूष शामिल है। ज्यादातर मृतक बैगा आदिवासी हैं।वहीं, पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा इतना भीषण था कि शव सड़क किनारे बिखरे पड़े थे।