उत्तर प्रदेशवाराणसी

प्रेमिका के पिता ने प्रेमी को जिंदा जलाया, प्रेमिका सहित सात लोगो के विरुद्ध 302 का मुकदमा दर्ज , स्वर्ण समाज व सोनार नरहरी पदाधिकारियों में रोष , घर में पसरा सन्नाटा

वाराणसी । चोलापुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में नव वर्ष के दिन प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी की पेट्रोल छिड़ककर प्रेमिका के परिजनों ने किया आग के हवाले ,जलने के बाद बुधवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमी की हो गई मौत । शिवपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज । जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने थाने पर पहुंचकर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों के साथ स्वर्णकार समाज, सोनार नरहरी सेना के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंचे शिवपुर थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया।

Advertisements

मिली खबर के अनुसार जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के कोपा पतरही निवासी 26 वर्षीय शुभम सेठ का चोलापुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासिनी 23 वर्षीय ऋतिका यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुभम पांच भाइयों और बहनों में तीसरे नंबर पर था। शुभम का गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के मुधा और वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के अकथा में शुभम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। शुभम के प्रेम प्रसंग युवती के पिता को नापसंद था। शुभम के परिजनों के मुताबिक, एक जनवरी की शाम ऋतिका के पिता ने शुभम को शादी की बात करने के लिए उसे अपने घर बुलाया था। इस दौरान शुभम प्रेमिका द्वारा बताए गए पते पर पहुंचा। इधर शादी की बात चल ही रही थी कि तभी प्रेमिका के पिता राम अवतार यादव और परिजनों ने शुभम सेठ की रस्सी से बांधकर जमकर लाठी डंडों से पिटाई की। आरोप है कि इतने पर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने शुभम पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। वहीं आग लगने के बाद शुभम आग का गोला बना इधर उधर भागने लगा और बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा। पड़ोस में इतनी बड़ी घटना देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची चोलापुर थाने की पुलिस ने शुभम को नजदीकी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर्स ने उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस ने शुभम के परिजनों को दी। इसके बाद मंडलीय अस्पताल में परिजनों के सामने चोलापुर पुलिस और मजिस्ट्रेट ने उसका बयान लिया। 90 प्रतिशत तक जलने और हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे नोवा हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां ईलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। शुभम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि घटना के दिन से ही चोलापुर पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। शुभम की मां किरन देवी ने बताया कि मेरे बेटे का पिछले सात साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका हमेशा मेरे बेटे से रुपए और गहने लिया करती थी। दोनों पिछले सात सालों से रिलेशनशिप में थे और शादी करना चाहते थे। शुभम की मां की तहरीर पर चोलापुर थाने में हत्या के आरोप में आईपीसी की धारा 302 के तहत प्रेमिका रितिका यादव, प्रेमिका के पिता रामअवतार यादव समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं शुभम सेठ के साथ इस तरह की अनैतिक घटना पर स्वर्णकार समाज और सोनार नरहरी सेना के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न खड़े किए हैं। उनका कहना है कि यदि यह घटना एक जनवरी को ही हुई, तो इस मामले में अभी तक मुकदमा क्यों नहीं दर्ज किया गया था। सोनार नरहरी सेना ने इस मामले में दोषियों का खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button