उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर
अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए डीएम ने अधिकारियों संग किया क्षेत्र का निरीक्षण

सुल्तानपुर । अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए डीएम कृतिका ज्योत्सना ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ राम वनगमन मार्ग का जायजा लिया। उन्होंने शहर से लेकर अमेठी बार्डर तक मार्ग पर चल रहे साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने, रंगाई-पुताई व लाइट लगाने समेत अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।
शाहगंज चौराहे पर फुटपाथ पर दुकान पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने 15 जनवरी तक हरहाल में गोपालदास पुल का संचालन व 14 जनवरी तक साफ-सफाई समेत अन्य कार्य पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान एसपी सोमेन बर्मा ने रोड पर वाहनों की अवैध पार्किग पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। निरीक्षण में सीडीओ अंकुर कौशिक, एडीएमई पंकज सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।