
झज्जर । कच्चा सुर्खपुर रोड़ स्थित श्री मां बुद्धों माता मंदिर के प्रांगण में बुधवार को वार्षिक पूजन व मेले का आयोजन किया गया। प्रधान मेहर सिंह और कमेटी सदस्य रामअवतार गहलावत (दीपक) ने बताया कि मेले और पूजन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी कमेटी सदस्यों और सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई थी ताकि मेले और पूजन की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकें। इस अवसर पर संजय शर्मा, बालकिशन बंसल, नीटी गहलोत, सुभाष सैनी, प्रकाश गहलावत, देवेंद्र सैनी, बलवान गहलावत, नफे सैनी, संदीप छिक्कारा, सतबीर सैनी, बलविंद्र, प्रवीण, लखी गहलोत, मास्टर सुरेंद्र व अन्य सेवादार मौजूद रहे।महेंद्रगढ़ के मसानी चौक पर बुधवार को माता शीतला के मेले में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। सुबह चार बजे से ही महिला श्रद्धालु लाइनों में लगकर माता के मंदिर में धोक देने पहुंच गई। श्रद्धालुओं की ओर से माता के मंदिर में चावल, खील-मखाना, पूरी व शक्कर तथा अनाज का भोग लगाकर परिवार की खुशहाली की कामना की।मंदिर कमेटी के प्रधान उमीर सिंह ने बताया कि माता शीतला का मेला सदीयों से चला आ रहा है। इस मौके पर मुख्यातिथि समाज सेवी बलवान फौजी ने विधिवत पहुंचकर मेले का शुभारंभ किया। मंगलवार देर रात विकास जांगडा एंड पार्टी नारनौल द्वारा माता का गुणगान किया। मेले में महेंद्रगढ़ क्षेत्र के 104 गांवों के ग्रामीण माता शीतला के दर्शन करने के लिए आते है। मेले के दौरान 300 से अधिक दुकानें लगाई गई हैं। मंदिर कमेटी की ओर से लोगों की सुरक्षा एवं किसी भी प्रकार की निगरानी के लिए 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेले के दौरान इसके लिए पांच सदस्यों की कमेटी व 25 वालेंटियरों द्वारा व्यवस्थाएं की जा रही हैं। चारों रास्तों पर बेरिगेट व पुलिस तैनात कर दी गई है।इस मेले में वर्षों से डप्फ मंडियों के बीच प्रतियोगिता कराई जाती है। विजेता को पुरस्कार के रूप में नकद राशि व गुड़ की भेली देने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है।