Varanasi News: देशभर में भाजपा के पक्ष में आ रहे रुझान के पहले उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया

वाराणसी । लोकसभा मतगणना के दौरान देशभर में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आ रहे रुझानों को लेकर फाइनल परिणाम से पहले ही भारतीय जनता पार्टी उत्साहित नजर आए। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जश्न के उत्साह में सड़कों पर उतर आए और ढोल-नगाड़ों के बीच भगवा गुलाल के साथ ही आतिशबाजी छोड़कर जमकर जश्न मनाया।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के कट आउट को भारतीय क्रिकेट टीम के बैट्समैन के रूप में दिखाया और तीसरी बार बनने जा रही मोदी सरकार के दावे के बीच पीएम मोदी को भाजपा के बैट यानी बल्ले के साथ भी दिखाया।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह आज के दिन होली और दिवाली एक साथ मना रहे हैं। जश्न के दौरान कार्यकर्ता न केवल एक दूसरे का मुंह लड्डू से मीठा कर रहे थे, बल्कि एक दूसरे को भगवा गुलाल भी लगा रहे थे।