उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: देशभर में भाजपा के पक्ष में आ रहे रुझान के पहले उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया

वाराणसी । लोकसभा मतगणना के दौरान देशभर में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आ रहे रुझानों को लेकर फाइनल परिणाम से पहले ही भारतीय जनता पार्टी उत्साहित नजर आए। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जश्न के उत्साह में सड़कों पर उतर आए और ढोल-नगाड़ों के बीच भगवा गुलाल के साथ ही आतिशबाजी छोड़कर जमकर जश्न मनाया।

Advertisements

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के कट आउट को भारतीय क्रिकेट टीम के बैट्समैन के रूप में दिखाया और तीसरी बार बनने जा रही मोदी सरकार के दावे के बीच पीएम मोदी को भाजपा के बैट यानी बल्ले के साथ भी दिखाया।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह आज के दिन होली और दिवाली एक साथ मना रहे हैं। जश्न के दौरान कार्यकर्ता न केवल एक दूसरे का मुंह लड्डू से मीठा कर रहे थे, बल्कि एक दूसरे को भगवा गुलाल भी लगा रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button