अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पूरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुम्भाभिषेक का प्रसाद दिया _

वाराणसी । अन्नपूर्णा मंदिर के महंत श्री शंकरपूरी जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुंभाभिषेक का रजत कलश,
प्रसाद,चुनरी ,स्फटिक की माला और अंगवस्त्रम भेट किया । इस दौरान शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ,प्रदीप श्रीवास्तव व धीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे । इस पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक तरफ कुंभ तो दूसरी ओर कुंभाभिषेक चल रहा था। ऐसे में कुंभाभिषेक में शामिल नहीं हो सका। उन्होंने जल्द ही मां के दर्शन के लिए मंदिर आने का वादा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ कुंभ चल रहा था तो दूसरी तरफ काशी में मां अन्नपूर्णा का कुंभाभिषेक हो रहा था। भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर मैं इस आयोजन में शामिल नहीं हो सका। जल्द ही मां के दर्शन के लिए मैं अन्नपूर्णा मंदिर आऊंगा। उन्होंने ये बातें अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी से कहीं।बुधवार को अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने मुख्यमंत्री आवास पर लखनऊ में मां अन्नपूर्णा के कुंभाभिषेक का प्रसाद दिया। महंत ने लगभग 26 मिनट तक मुख्यमंत्री से वार्ता की। इस दौरान मंदिर के आयोजन कुंभाभिषेक, काशी और महाकुंभ के साथ ही कई धार्मिक चर्चाएं भी हुईं। मुख्यमंत्री ने इस सफल आयोजन के लिए महंत को बधाई दी। महंत शंकर पुरी ने भी महाकुंभ के भव्य, दिव्य और सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना की। मुख्यमंत्री ने महंत से कहा कि वह अगले दौरे पर जब काशी आएंगे तो मां अन्नपूर्णा के दर्शन करने जरूर आएंगे।