उत्तर प्रदेशवाराणसी

खेल , गंगापुर एकेडमी ने यू पी कालेज को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

वाराणसी। गंगापुर एकेडमी ने यूं पी कॉलेज को ६ – १ से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गंगापुर ,विवेक ,मालवीय व एलबीएस ,सेमीफाइनल में। आज का प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच विवेक एकेडमी व डी यच ए भदोही के बीच खेला गया दोनों टीमों ने शानदार खेल कर एक को एक-एक की बराबरी पर रहा मैच का फैसला ट्राई वेकर में हुआ जिसमें विवेक अकादमी ने ४ – ३ से मैच जीता दूसरा क्वार्टर फाइनल एलबीएस इंटर कॉलेज बनाम आकाशदीप 11 सोनभद्र के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों के बीच बराबर का स्कोर रहा खेल के आखिरी मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर एकमात्र गोलकर एलबीएस इंटर कॉलेज १ – ० से विजयी हुई दिन का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मालवीय बी यच यूं बनाम डी एच ए बहराइच के बीच खेला गया जिसमें मालवीय बी यच यूं ने २ – १ से विजेता हुई। दिन का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच गंगापुर एकेडमी बनाम यूं पी कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें गंगापुर के खिलाड़ियों ने खेल के छठे मिनट में गोल कर स्कोर १ – ० से आगे हो गया खेल के बारहवे मिनट में दूसरा गोल अली नेकर स्कोर दो जीरो कर दिया खेल के 35 मिनट में रवीपाल गोल किया 45 मिनट में कुणाल राजभर ने गोल कर स्कोर 4 – 0 से आगे होगा खेल के 50 में मिनट में यूं पी कॉलेज ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक मात्र गोल कर स्कोर ४ – १ कर दिया खेल के 55 में मिनट में अपीत वह 58 मिनट में अमन मौर्य ने गोल स्कोर कर गंगापुर 6 – 1 से विजई रही आज के मैच के निर्णायक राहुल सिंह घनश्याम चोटी वाले मोहम्मद अंसार अंसारी मोहम्मद रफीक अहमद सुरेंद्र गौड़ घनश्याम छोटी वाले रहे आज के मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक सिंह प्रबंधक लोकबंधु राज नारायण विधि महाविद्यालय विशिष्ट अतिथिगण सुभाष मौर्य प्रोपराइटर आर्यन कंकरीट उद्योग दीपक मौर्य प्रोपराइटर भाग्यश्री पेट्रोल पंप हरपुर शिव नरेश बड़ी श्री राम केसरी रहे अतिथियों का स्वागत चेतन राजभर एडवोकेट अजय कुमार भारती बाबूलाल ने किया अतिथियों को स्मृति चिन्ह लाल बहादुर मौर्य व माता प्रसाद मौर्य ने दिया संचालन चरण दास गुप्ता और रोहित मोदनवाल ने किया धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अंसारी ने दिया ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button