Varanàsi News : अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर औरंगाबाद स्थित अल्पसंख्यक सभा के कैंप कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस सभा की अगुवाई वाराणसी के अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर गुड्डू ने की।
सभा में मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए मोहम्मद हैदर गुड्डू ने कहा कि वे युवाओं और छात्रों के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी कठिन क्यों न रही हों। नेता जी एक आंदोलन थे, और भारतीय राजनीति में उनका कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद शमीम अंसारी और महानगर महासचिव मोहम्मद अजफर गुड्डू मास्टर ने संयुक्त रूप से किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मन्नू अंसारी, लतीफ अहमद लतीफ, मोहसिन अंसारी, इम्तियाज अहमद अंसारी, वसीम अब्बास, शमशीर आलम मंसूरी, गुलाम हुसैन, आसिफ मोनू, गुल्जार अहमद, शहजादे खान, शकील अहमद, एजाज अहमद खान, हसीन अहमद खान, हैदर कुरैशी, मोहम्मद शेख रिंकू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।