Prayagraj News: एशिया का सबसे बड़ा रीजनल बोर्ड , इस वर्ष दोनो कक्षाओं में करीब 55 लाख स्टूडेंट हुए शामिल

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश बोर्ड एशिया का सबसे बड़ा रीजनल बोर्ड है यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में हर वर्ष करीब लाखो की संख्या में स्टूडेंट शामिल होते है। इस वर्ष दोनो कक्षाओं में 55 लाख स्टूडेंट शामिल हुए है। बोर्ड की तरफ से 10वीं 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी करने के पूर्व एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया। इस दौरान बोर्ड सचिव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही बोर्ड की तरफ से टॉपर्स लिस्ट, पास प्रतिशत आदि डिटेल्स भी जारी की गई।यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए वही योग्य होंगे, जो एक या फिर दो विषय में फेल होंगे। दो से ज्यादा विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में नंबर से नाखुश छात्र रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। रीचेकिंग फॉर्म के लिए स्टूडेट्स को अलग से आवेदन का शुल्क देना होगा। रीचेकिंग के बाद मिलने वाले अंक को ही बोर्ड की तरफ से फाइनल अंक माना जाएगा। यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई थी।