Chandauli News: बैंक कर्मी से हुए लूटकांड का खुलाशा , एक बाल अपचारी सहित तीन गिरफ्तार , लूट का 93120 रुपया बरामद

चन्दौली । बलुआ थाना क्षेत्र में विगत दिनों बैंक कर्मी से तीन लाख बासठ हजार रुपए हुए लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिर बदमाश सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उसके कब्जे से लूट का 93120 रुपया , बैग , रसीद और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। बताया गया की माह अप्रैल 2024 में बलुआ थाना क्षेत्र में कैशपार माइक्रो क्रेडिट की शाखा मे SCM व उनके सहयोगी द्वारा बैंक में 362000/- ₹ (तीन लाख बासठ हजार रु) जमा करने जा रहे थे इसी बीच सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया था।
पूर्व की घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 19.04.2024 को वादी वृजेश कुमार सिंह पुत्र प्रेमनन्दन कहार निवासी ग्राम सरैया पोस्ट टुमापुर थाना भवरपुर जिला कैमुर भभुआ बिहार द्वारा थाना बलुआ चन्दौली पर तहरीर दिया गया कि वादी तारगाव अजगरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली स्थित कैशपार माइक्रो क्रेडिट की शाखा मे SCM पद पर कार्यरत है। दिनांक 19.04.24 समय लगभग 02.30 बजे दोपहर मे अपने साथ काम करने वाले सत्यप्रकाश के साथ कैशपार माईक्रो क्रेडिट के कलेक्शन से मिले 362000/- रु० (तीन लाख बासठ हजार रु) जमा करने के लिए मारुफपुर बाजार स्थित यूनियन बैंक जा रहे थे। रास्ते मे बांगला मुखी माता मंदिर चकिया बिहारी मिश्र के पास बाईक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरी गाडी मे धक्का मारकर गिरा दिया गया तथा रुपयो से भरा बैग व कम्पनी के कुछ कागजात छिन कर लेकर भाग गये।
बैग में कुल 362000/- रु० (तीन लाख बासठ हजार रु) थे। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए उपरोक्त तहरीर के आधार धारा 392 के तहत मुकदमा कायम कर जांच पड़ताल में जुट गई। घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ ,अनिल कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, रघुराज के पर्यवेक्षण में टीम का गठन करते हुए घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश मिलते ही दिनांक 17.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक बलुआ, चौकी प्रभारी मारूफपुर उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला व चौकी प्रभारी कैलावर उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव मय हमराह के साथ आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत प्रातः अजगरा तारगांव मुख्य सड़क पर चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थानाक्षेत्र में हुयी लूट को अंजाम देने वाले 02 अपराधी इस समय कही जाने की फिराक में तिरगावा स्थित एक झोपड़ी के पास मुख्य सड़क पर खड़े है। इस सूचना पर थानाप्रभारी बलुआ ने पुलिस टीम के साथ तिरगावा गांव के पास रोड के बगल में स्थित झोपड़ी की घेराबन्दी की गई। आहट पाकर झोपड़ी में बैठे दो व्यक्तियों को भागने के असफल प्रयास के दौरान पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया गया। पकड़े गए दोनो व्यक्तियों की पहचान गुलशन कुमार पुत्र सुरेश राम, (उम्र 26 वर्ष) निवासी ग्राम रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चंदौली के रूप में हुयी। पुलिस ने उसके कब्जे से 51250/-₹ व एक मोबाइल बरामद किया वही दूसरे अभियुक्त की पहचान
बाल अपचारी (उम्र 17 वर्ष) थाना बलुआ जनपद चंदौली के रूप में हुयी।
जिसकी तलाशी के दौरान 41870/-₹ व एक मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 19. 04.2024 को चकिया बिहारी मिश्र गांव में सड़क पर कैशपार कंपनी के लोग पैसा जमा करने हेतु मोटर साईकिल से जा रहे थे तथा हम दोनो लोग तथा हमारे साथ हमारा तीसरा साथी रोशन बिंद पुत्र राजेंद्र बिंद निवासी ग्राम रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चंदौली के साथ मिलकर मोटर साईकिल में धक्का मारकर बैग छीनकर भाग गए थे। घटना को अंजाम देने के लिए हमारे तीसरे सहयोगी रोशन ने गांव के ही अनिल नामक व्यक्ति से उनकी पल्सर बाइक मांगकर घटना को अंजाम देने के लिए उसका उपयोग किया और तीनो सहयोगियों ने मिलकर कैशपार कंपनी के कर्मचारियों से पैसा लूटकर भागे थे। घटना स्थल से भागने के बाद बलुआ टेढ़ी पुलिया से लक्ष्मणगढ़ जाने वाली सड़क से सिंगहा ग्रामसभा के पास एक सुनसान स्थान पर पैसे का बटवारा हुआ था।
सहयोगी रोशन ने हम दोनो लोगो को 01-01 लाख रूपया हिस्सा दिया था तथा शेष बचा पैसा उसने स्वयं रख लिया था। हम सभी ने बैग को वहीं झाड़ियों में छिपा दिया था। अभियुक्त से छिपाए गए बैग व मोटर साइकिल की बरामदगी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के बारे में जानकारी नही है।
अभियुक्त की निशानदेही पर टेढ़ी पुलिया से लक्ष्मणगढ़ जाने वाले मार्ग ग्राम सिंगहा में एक अर्ध निर्मित मकान के बगल की झाडियों से लूट का बैग व कैशपार माइक्रो क्रेडिट कंपनी की कुछ रसीद बरामद किया गया। गिरफतार करने वाली पुलिस टीम
बलुआ थाना प्रभारी मय हमराह। चौकी प्रभारी मारूफपुर उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी कैलावर उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव शामिल रहे ।