Gorakhpur News: ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ कर महिला ने की आत्म हत्या की कोशिश , राहगीरों ने बचाया

गोरखपुर । पति व प्रेमी के बीच विवाद को लेकर महिला ने ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ आत्म हत्या करने का प्रयास किया ।राहगीरों ने एक महिला को पोल पर चढ़ते देख तत्काल पुलिस एवं बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवा दी। हालांकि, उस समय भी आपूर्ति प्रभावित थी।मिली खबर के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के धारी टोला निवासी महिला सुमन देवी उम्र 35 वर्ष बुधवार की सुबह कंचनपुर के कबाड़ी रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ गई और हाईटेंशन तार को पकड़ लिया। राहगीरों ने पिपराइच पुलिस एवं बिजली विभाग को सूचना दी। बिजली विभाग ने तत्काल शटडाउन लेकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। पुलिस की मदद से महिला को पोल से नीचे उतरवाया गया।महिला ने उसके पति व प्रेमी के बीच विवाद बताया है, इससे पहले कई बार महिला आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।