Varanasi : नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ,अपहृत सकुशल बरामद

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर दुर्गा सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सुजाबाद गौरव कुमार द्वारा मुखबिर खास व सर्विलांस सेल की सूचना के आधार पर रविवार 17 अगस्त को मुगलसराय स्थित टेम्पो स्टैण्ड के पास से 15 वर्षीय अपहृता को म०हे० का० आशा सिंह के संरक्षण में व अभियुक्त आदित्य चौरसियां पुत्र अनिल चौरसियां निवासी बी- 22/187-188 खोजवां छित्तूपुर थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है। उक्त गिरफ्तारी व बरादगी के आधार पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत शनिवार 16, अगस्त को वादी मुकदमा ने लिखित सूचना दिया कि मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को शुक्रवार 15/अगस्त को शाम 3 बजे कोचिंग पढ़ने गयी जिसको आदित्य चौरसियां बहला फुसलाकर कही भगा ले गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0201/2025 धारा 87 / 137(2) बी०एन० एस० पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त आदित्य चौरसियां बता रहा है कि वादी मुकदमा की लड़की से प्रेम करता हूँ शादी करने के लिए मैं उसे अपने साथ ले गया था वापस उसको लेकर अपने घर जा रहा था कि आप लोगों ने स्टेशन के पास पकड़ लिया । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम रामनगर प्र०नि० दुर्गा सिंह , उ0नि0 गौरव कुमार चौकी प्रभारी सुजाबाद , उ0नि0 शिवम सोनी उ0नि0 वीरेन्द्र मौर्य हे0का0 बृजेश राय म०हे०का० आशा सिंह शामिल रहे ।