Varanàsi : विश्व प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ बृजमोहन सिंह निडर की 21 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

वाराणसी । प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी योगिराज डा० ब्रजमोहन सिंह निडर की २१ वी पुण्यतिथि हीरापुरा जालपा देवी रोड स्थित ए० वी०के० चिल्ड्रेन एकेडमी के सभागार में मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता फौजदारी विजय बहादुर सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया।

अपने संबोधन में उनके पुत्र महेंद्र बहादुर सिंह ने उनको युग पुरुष की संज्ञा दी तथा उपस्थित लोगों को उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों ने श्री निडर के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।उक्त अवसर पर सर्वश्री विराज सिंह एडवोकेट,मोती लाल सिंह एडवोकेट,पूनम श्रीवास्तव एडवोकेट विभांशु सिंह,सौरभ सिंह हृदय मोहन सिंह, डा०अजीत सिंह, मन्नन सिंह,प्रियंका सिंह,आकांक्षा सिंह रानी वर्मा,श्वेता यादव,आशिता केशरी,शिवांगी मिश्रा,आयुषी केशरी,मनस्वी केशरी इत्यादि लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी।