उत्तर प्रदेशचंदौली

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मीयो को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Shekhar pandey

Advertisements

चन्दौली, निष्पक्ष काशी । देश की आजादी के 79 वीं वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में शुक्रवार 15.अगस्त को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा पुलिस लाइन और कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण के उपरान्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानें, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर सम्भव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व व उसके उत्थान के लिए हमेशा काम करने तथा देश की एकता व एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहने की शपथ दिलाई गई।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा जारी पदक व प्रशंसा चिह्न, प्रशस्ति-पत्र सहित विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया व उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान जनपद में सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मीयो को भी सम्मानित किया गया। अंत में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गयी। साथ ही जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जा रहा तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त सराहनीय कार्य सेवा सम्मान चिन्ह-उ0नि0ना0पु0 जनक सिंह ,आरक्षी भर्ती कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित अ०पु०अ०अनंत चन्द्रशेखर (IPS) क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ,प्रतिसार निरीक्षक  रामबेलास ,निरीक्षक श्री रमेश यादव, निरीक्षक दयाराम गौतम थानाध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह
उ०नि० ना०पु० पारस नाथ यादव, थाना/ कार्यालय में नियुक्त अन्य 27 पुलिसकर्मी अच्छे  कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र पाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
निरीक्षक राम जनम यादव निरीक्षक शरद गुप्ता, निरीक्षक घनश्याम शुक्ला, उ०नि०ना०पु० शिवाजी सिंह, मु0आ0ना0पु0 परशुराम सिंह , मु0आ0ना0पु0 बीर बहादुर, थानों पर नियुक्त अन्य 12 पुलिसकर्मी , उपरोक्त के अतिरिक्त यूपी 112 में नियुक्त 07 पुलिसकर्मियों व अन्य थानों/शाखाओं में नियुक्त 20 पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी पुलिसकर्मियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामना दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button