Varanasi : स्व. शोभा श्रीवास्तव की स्मृति में वाटर कूलर स्थापित, पूर्व पार्षद विकास चौधरी ने किया उद्घाटन

Shekhar pandey
वाराणसी। राम कटोरा के प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश शंकर श्रीवास्तव ने धर्मपत्नी स्व. शोभा श्रीवास्तव की स्मृति में भीषण गर्मी के देखते हुए राम कटोरा स्थित नगर निगम पार्क के समीप एक वाटर कुलर का उद्घाटन किया गया। वाटर कुलर का उद्घाटन पूर्व पार्षद विकास चौधरी (चिकू) के कर-कमलो द्वारा किया गया। इस मौके पर राजेश शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि भीषण गर्मी के देखते हुए राम कटोरा स्थित पूर्वाचल की सब बडी मोटर पार्ट की मंडी होने से आने व्यापारी एवं राहगीरों को वाटर कूलर के शीतल जल से काफी राहत मिलेगी। मेरी स्व.धर्मपत्नी की ऐसे जनसेवा कार्यो मे हमेशा रूचि रहतीं थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद विकास चौधरी (चिकू), राजेश शंकर श्रीवास्तव, बृजमोहन यादव, देवेन्द्र श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, अजीत, नीरज निगम, संजीव श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, विक्की, इशांत श्रीवास्तव सहित सैकडों क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।