Varanàsi News : चितईपुर पुलिस को मिली कामयाबी ,25 हजार रुपये का इनामिया को किया गिरफतार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरट द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चितईपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09.10.2024 को चितईपुर पुलिस द्वारा सम्बन्धित धारा 304(2), 317 (2) BNS थाना रोहनिया कमि० वाराणसी व मु०अ०सं० 0138/24, धारा 304(2) बीएनएस थाना चितईपुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित पुरस्कार घोषित अभियुक्त शेरु खान उर्फ राजू उर्फ हमीद पुत्र चुन्ने खान उर्फ मुस्ताक अहमद पता मकान नं0 डी 50/50 काजीपुरा गोदौलिया थाना दशाश्वमेध जनपद वाराणसी उम्र करीब 40 को बजरडीहा पुलिस चौकी के सामने वाली गली से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान अभियुक्त शेरू खान उर्फ राजू उर्फ हमीद पुत्र चुन्ने खान उर्फ मुस्ताक अहमद पत्ता म०नं० D50/50 काजीपुरा गोदौलिया थाना दशाश्वमेघ जनपद वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष बताया कि सर दिनांक 27.07.2024 को सुबह करीब 06 बजे विश्वनाथपुरी कालोनी नासिरपुर सुसुवाही चितईपुर वाराणसी में मैं और मेरा साथी विनोद भारती के साथ मिलकर एक महिला के गले से चेन छिने थे जिस चेन को मेरा साथी विनोद भारती बेचने के लिए रख लिया था। लेकिन उसके 03 दिन बाद मैने सुना कि विनोद भारती ने अवैध असलहे से पुलिस पर फायर कर दिया था व मुठभेड़ मे चोटिल अवस्था मे गिरफ्तार हो गया था और इससे पहले दिनांक 25.07.2024 को सुबह करीब 05.30 बजे थाना रोहनिया के लठिया नाकाइन रोड क्षेत्र से एक महिला की गले की चेन मैं और विनोद भारती ने छीना था जिसे विनोद भारती ने बेचा था और मुझे हिस्सा में 4000 रूपया दिया था जिसमे से 1800 रूपया खर्चा हो गया और बचे हुए 2200 रूपये ससुराल में छिपाकर रख दिया था और मैं सूरत में छिपकर रह रहा था और बीच बीच मे वाराणसी आता जाता रहता था। मैं और मेरा मित्र विनोद भारती साथ मिलकर तय किया था कि चोरी वाली मोटरसाइकिल से हम दोनो लोग सुबह टहलने वाली महिलाओ का चेन छीनकर कुछ पैसा कमाया जायेगा। अपने प्लान के अनुसार विनोद भारती मोटर साइकिल चलाता था और मैं पीछे बैठकर महिलाओं के गले का चेन छिनने का काम करता था। में आज अपने ससुराल आया था कि आपलोक मुझे पकड़ लिये।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम संजय कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना चितईपुर ,उ0नि0 संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी चितईपुर हे0का0 राकेश सिंह हे0का0 कमलेश सिंह का0 सूरज सिंह
का0 कमल किशोर म0का0 मिनाक्षी ,सहयोगी टीम एसओजी टीम जोन काशी कमि० वाराणसी
का0 अश्विनी कुमार सिह (सर्विलांस सेल कमि० वाराणसी शामिल रहे ।