उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर
Top News : गाजीपुर में बढ़ा गंगा का जलस्तर जिले भर में हाई अलर्ट

गाजीपुर। गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदू को पार करते हुए अब खतरे के निशान की तरफ बढ़ रहा है। आपदा विशेषज्ञ के जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार की सुबह गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदू 61.550 मीटर को पार करते हुए 62.700 मीटर तक पहुंच गया है। जिससे जनपद के सैदपुर ब्लाक, करंडा ब्लाक, जमानियां ब्लाक, मुहम्मदाबाद ब्लाक और भांवरकोल ब्लाक के निचले क्षेत्रों में बाढ़ का पानी पहुंच रहा है। प्रशासन ने भी बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव व्यवस्थाएं कर रखी है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बाढ़ के संदर्भ में बैठक कर बाढ़ चौकियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। जिले में खतरे के निशान का बिंदू 63.105 मीटर है।