Chandauli News: अलीनगर पुलिस टीम ने 24 घण्टे के अन्दर रेलवे के गुमशुदा लेखाधिकारी को सकुशल किया बरामद

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा गुमशुदा रेलवे कर्मचारी को सकुशल यथाशीघ्र बरामद करने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व अनिरुद्ध सिंह, क्षेत्राधिकारी पीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक अलीनगर के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा व्यक्ति के तलाश हेतु चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.05.2024 को समय करीब 14.30 बजे के लेखाधिकारी श्री निशान्त राज कृष्ण पुत्र गिरजा प्रसाद निवासी रघुनाथ रोजा अनीसा बाद थाना गर्दनी बाग जनपद पटना वर्तमान पता क्वार्टर संख्या 1394 ए मानसनगर कालोनी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को सकुशल नमो घाट जनपद वाराणसी से बरामद किया गया ।
पूछताछ में श्री निशान्त राज कृष्ण द्वारा बताया गया कि वे काफी परेशान चल रहे थे और शान्ति की खोज में ध्यान लगाने व मानसिक शान्ति के प्राप्ति के उद्देश्य से बिना किसी को कुछ बताये अपने सरकारी आवास से निकलकर नमो घाट वाराणसी पर आ गये थे और यहीं ध्यान में लीन थे । बरामद करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय उप निरीक्षक राम सिंह हे0का0 ओमप्रकाश प्रचेता हे0का0 महेन्द्र यादव का0 शैलेन्द्र कुमार शामिल रहे ।