Chandauli : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा हिस्ट्रीशीटरो के सत्यापन व निगरानी हेतु चलाया गया ऑपरेशन नॉक नॉक

चन्दौली, निष्पक्ष काशी । जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग/निगरानी/ वर्तमान कार्यशैली के सत्यापन हेतु एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ऑपरेशन नॉक नॉक अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों की पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर (हत्या/लूट/रंगदारी/हत्या के प्रयास से सम्बन्धित) द्वारा की जा रही वर्तमान कार्यशैली का सत्यापन किया गया। पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटरों के घर घर जाकर उन्हें हिदायत दी गयी कि किसी प्रकार की अपराधिक घटना में सम्मिलित न हों।





थानों की पुलिस द्वारा निरन्तर उनकी निगरानी की जा रही है और उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी
जिसके अन्तर्गत जनपद के थानों द्वारा दिनांक 14.06.2025 की रात्रि कार्यवाही करते हुए कुल 56 हिस्ट्रीशीटर्स की चेकिंग/निगरानी की गई । क्षेत्राधिकारी सकलडीहा द्वारा 01, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा 01, क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा 01, क्षेत्राधिकारी नौगढ द्वारा 01 तथा थाना चन्दौली-03,थाना सैयदराजा-06, थाना कन्दवा-03, थाना अलीनगर-03, थाना मुगलसराय-04, थाना बबुरी-03, थाना सकलडीहा-03, थाना बलुआ-04, थाना धीना-03, थाना धानापुर-03, थाना चकिया-04, थाना इलिया-02, थाना शहाबगंज-04 थाना नौगढ़-04 व थाना चकरघट्टा-03 हिस्ट्रीशीटर्स का सत्यापन किया गया ।