Varanasi News: कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की आठ रिक्शा की बैटी किया बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 31.मार्च को टोटों की विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी बैटरी को बेचने के लिए ले जा रहे अभियुक्तगण को पाताल पुरी मठ के पास नवापुरा से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से ई- रिक्सा की कुल 8 बैटरी (कीमती लगभग 01 लाख 20 हजार) बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर धारा 41/411/414 भादवि पंजीकृत कर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तारी के संबध में बताया गया की गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न स्थानों से टोटो की बैटरी को चोरी करके बेचने के लिए ले जाने की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टोटो की कुल 08 बैट्री बरामद किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया है कि साहब हम लोग पैसा कमाने के लिए वाराणसी शहर के गलियों में व ऐसे स्थानों पर जहां पब्लिक का आगमन बहुत कम रहता है और उस स्थान पर टोटो की बैटरी को आसानी से निकाल लेते है और चोरी की गई बैटरी को बोरे में लेकर चले जाते है इससे किसी को शक नहीं हो पाता है बैट्री के खरीदार आसानी से मिल जाते है इस पैसो को हम लोग आपस में बाट लेते है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली उ0नि0 राम पूजन बिन्द, चौकी प्रभारी कबीर चौरा उ0नि0 पीयूष कुमार का० शिवम भारती का0 अखिलेश कुमार का0 आशीष कुमार यादव
का0 धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे ।